Indian flag

Bharatvarsh: वो है भारतवर्ष हमारा…

Bharatvarsh: !!भारतवर्ष!!

Utsav kumar
उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

Bharatvarsh: जहॉं के ऐसे अनमोल विचार,
रंग-रुप, जाति-धर्म का न भेदभाव,
जहॉं के चार महान क्रांतिकारी,
बापू, नेहरू, शास्त्री,कलाम,
वो है भारतवर्ष हमारा।

भारत मॉं के सच्चे देशभक्त,
मौर्य, शिवाजी, प्रताप, चौहान,
जहॉं के चार महान विद्वान,
चाणक्य, बौद्ध, आर्यभट्ट, कबीर,
वो है भारतवर्ष हमारा।

जहॉं के कण-कण में वास,
विष्णु,  शिव, राम, गोपाल,
जिसको जाना जाता अतीत में,
सोने की चिड़ियों वाला मुल्क,
वो है भारतवर्ष हमारा।

जहॉं के प्रत्येक नागरिक को,
स्वतंत्रता का है पूर्ण अधिकार,
सत्य, न्याय के लिए लड़ने को,
बाध्य जहॉं का बच्चा-बच्चा है,
वो है भारतवर्ष हमारा।

स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में,
हँस-हँसकर अपनी आहुति दे दी,
लक्ष्मी, मंगल, सुभाष,चंद्रशेखर,
नमन करती जगत इन वीर सपूतों को,
वो है भारतवर्ष हमारा।

पाँच सौ शताब्दी से भी अधिक शासन कर,
जहाँ की जनता पर दर्दनाक अत्याचार हुआ,
जहाँ करोड़ों निर्दोषों जन की निर्मम हत्या हुई,
जालियावाला बाग जैसे अनेक हत्याकांड हुए,
वो है भारतवर्ष हमारा।

जहाँ की मिट्टी सोना उगले,
जल अमृत बन धरा पर बरसे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई,
जहाँ मिलकर सब भाई-भाई,
वो है भारतवर्ष हमारा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Budhwar puja vidhi: आज के दिन गणपति की कृपा पाने के लिए करें इस तरह पूजा, विघ्नहर्ता सारेे संकट हर लेंगे

Hindi banner 02