LPG Cylinder

LPG cylinder price hike: आम जनता को महंगाई का एक और झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम इतने रुपये बढ़े

LPG cylinder price hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि की

नई दिल्ली, 06 जुलाईः LPG cylinder price hike: आम लोगों के लिए महंगाई का एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है।

LPG cylinder price hike: इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bharatvarsh: वो है भारतवर्ष हमारा…

दरअसल, 19 मई को भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी थी, जो पहले 999.50 रुपये थी। एलपीजी की दरों में इस तरह से करीब चौथी बार वृद्धि की गई थी।

Hindi banner 02