WHO

WHO की चेतावनी कोरोना महामारी आनेवाले समय में दुनिया के लिए ज्यादा घातक होगी

WHO: दुनिया भर में अब तक 33 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके है।

अहमदाबाद, 15 मई: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस की महामारी पिछले साल की तुलना में इस साल बहुत ज्यादा घातक साबित हुई है। दुनिया भर में अब तक 33 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके है।

Whatsapp Join Banner Eng

WHO डब्ल्यूएचओ के महानिदेश टेड्रोस एदानोम गेब्रेसस ने बताया कि कोरोना की तीसरी और चौथी लहर आयेगी और जिस तरह से दूसरी लहर ने दुनिया को तबाह कर दिया है वैसे ही तीसरी और चौथी लहर इससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। कोरोना वायरस की इस महमारी को पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा जानलेवा होता हुआ देख रहे है और मौतों की तादाद काफी तेजी से बढ़ी है।

जापान ने ओलंपिक के आयोजन के महज 10 हफ्तों पहले तीन और इलाकों में इमरजैंसी घोषित कर दी है। वहीं 3 लाख 50 हजार से ज्यादा हस्ताक्षरों वाले एक कंपेन में आयोजन को रद्द करने की मांग की है।

यह भी पढ़े…..केंद्र सरकार ने पहले 6.50 करोड़ वैक्सीन विदेशों में भेजी और अब राज्यों को ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने के लिए कह रही है: सत्येंद्र जैन