UPI

UPI Launched in UAE: भारत के यूपीआई का दुनियाभर में डंका, अब UAE में भी हुआ लॉन्च

अहमदाबाद, 14 फरवरीः UPI Launched in UAE: भारत के यूपीआई का दुनियाभर में डंका बज चुका हैं। दरअसल, मॉरीशस और श्रीलंका के बाद अब यूएई में भी यूपीआई को लॉन्च कर दिया गया हैं। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की उपस्थिति में भारतीय प्रधानमंत्री ने अबूधाबी में यूपीआई रुपे पेमेंट की शुरुआत की।

क्या आपने यह पढ़ा… Vasant Panchami: कृष्ण और बसंत: गिरीश्वर मिश्र

यूपीआई लॉन्चिंग के बाद अब यूएई में रहने वाले भारतीय और पर्यटक भारतीय रुपये में भुगतान कर सकेंगे। मालूम हो कि, इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच वार्ता हुई।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में भारत के यूपीआई की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकी से जोड़ने वाला बताया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भी हिस्सा लिया था।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें