PM Modi America Visit

PM Modi America Visit: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिए खास उपहार, तोहफों में भारत के इन राज्यों की झलक

PM Modi America Visit: जो बाइडेन ने आज पीएम मोदी के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया हैं

नई दिल्ली, 22 जूनः PM Modi America Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी उपस्थित रहीं।

जानकारी के अनुसार, जो बाइडेन ने आज पीएम मोदी के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया हैं। कहा जा रहा है कि, जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें कई तोहफें दिए हैं। आइए जानें इन गिफ्ट्स के बारे में…

प्रधानमंत्री की ओर से जो बाइडेन को दिए गए यह गिफ्ट

  • पंजाब में तैयार किया गया घी, जिसे अज्यदान के लिए चढ़ाया जाता हैं।
  • महाराष्ट्र में तैयार किया गया गुड़, जिसे गुडदान के लिए प्रयोग किया जाता हैँ।
  • उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल, जिसे धान्यदान के लिए चढ़ाया जाता हैं।
  • राजस्थान में हस्तनिर्मित 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का।
  • गुजरात में तैयार नमक।
  • 99.5 प्रतिशत शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का।
  • तमिलनाडु के तिल।
  • मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा भूदान के लिए दिया गया।
  • पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित चांदी का नारियल।
  • बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति दी गई।
  • उत्तर प्रदेश में निर्मित तांबे की प्लेट, जिसे ताम्र-पत्र भी कहा जाता हैं।

जिल को पीएम ने दिया स्पेशल तोहफा…

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ.जिल बाइडेन को विशेष उपहार दिया। पीएम की ओर से जिल को लैब में तैयार किया गया 7.5 कैरेट का हरा हीरा (ग्रीन डायमंड) दिया गया। यह हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता हैं। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ने उन्हें कई गिफ्ट्स दिए।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Trains frequency extended: पश्चिम रेलवे द्वारा चार जोड़ी साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें