Rassian school firing

Moscow: रुस के स्कूल में फयरिंग, 8 छात्रों सहित 13 की मौत, देखिए हमले का वीडियो

Moscow: हमलावरों ने 8 बच्चे सहित 13 लोगों मार दिया है। हालाकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गये है।


मास्को, 11 मई: Moscow: रुस के एक स्कूल में मंगलवार को हमलावारों ने फायरिंग कर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। हमलावर ने स्कूल की चौथी मंजिल कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा था। मरनेवालो में 8 छात्र 1 टीचर भी शामिल है। घटना में 12 लोग घायल हो गये है।

Whatsapp Join Banner Eng

जानकारी के मुताबिक स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद पुलिस का काफिला आ पहुंचा। (Moscow) पुलिस ने बताया कि स्कूल में दो हमलावर बंदूक लेकर खुसे थे। हमलावरों ने 8 बच्चे सहित 13 लोगों मार दिया है। हालाकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गये है। एक संदिग्ध हमलावर को जिंदा गिरफ्तार किया गया है। मरने वाले हमलावरों की उम्र 20 से 22 साल के आसपास है।

(Moscow) पुलिस ने बताया कि फिलहाल हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। घायल 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 17 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उससे पुछताछ की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़े…..Terrorists: जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों की मौत