Firing

America school firing: अमेरिका के एक स्कूल में अंधाधूंध गोलीबारी, तीन छात्र की मौत, कई घायल

America school firing: घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुःख

नई दिल्ली, 01 दिसंबरः America school firing: अमेरिका में मिशिगन के हाईस्कूल में एक नाबालिक छात्र ने अंधाधूंध फायरिग कर तीन छात्रों को मौत के घाट उतार दिया है वहीं अन्य 8 घायल हो गये है। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है उधर घटना के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जाहिर की है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना पांच मिनट तक चली, जिसमें आरोपी ने एक साथ 15 से 20 फायर किये। ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ माइकल जी. मैककेबे ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने घटना के बाद जैसे लोगों और छात्रों को संभाला वह विश्वसनीय है।

क्या आपने यह पढ़ा…. LPG cylinder price hike: एक बार फिर महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें कितने बढ़े दाम

पुलिस का कहना है कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि हमलावर एक से ज्यादा थे। संदिग्ध छात्र ने गिरफ्तारी के वक्त किसी तरह का विरोध किया और इस घटना के पीछे की वजह को लेकर कोई बयान नहीं दिया और आरोपी ने एक वकील की मांग की है।

Whatsapp Join Banner Eng