Afghanistan mosque attack: अफगानिस्तान के शिया मस्जिद में नमाज के दौरान बड़ा हादसा, 50 लोगों की मौत

Afghanistan mosque attack: जुमे की नमाज के कारण मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे

काबुल, 08 अक्टूबरः Afghanistan mosque attack: अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में एक शिया मस्जिद में बड़ा हादसा हुआ हैं। जुमे की नमाज के कारण मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एक अफसर ने बताया कि जिस वक्त मस्जिद पर हमला हुआ उस वक्त 300 लोग शिया जुमे की नमाज के लिए जुटे थे। तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने भी इस घटना पर अपना बयान जारी किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Air India Bid Winner: एयर इंडिया की 68 साल बाद घर वापसी, टाटा संस ने जीती बोली

उन्होंने कहा कि आज दोपहर कुंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाते हुए एक ब्लास्ट हुआ। इसमें कई लोगों की मौत हुई हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हैं। लेकिन माना जा रहा है कि आईएस-खोरासान के आतंकी इस हमले के पीछे हो सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng