First made in india electric truck

First made in india electric truck: गुजरात में बनकर तैयार हुआ पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक, जानिए इसकी विशेषताएं

First made in india electric truck: ट्रक को फुल रिचार्ज करने पर 45 टन वजन लेकर 300 किलोमीटर तक जा सकते है

अहमदाबाद, 23 मार्चः First made in india electric truck: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब भारत में भी इसका निर्माण शुरू हो गया हैं। इस बीच देश का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक गुजरात में बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने के लिए TRITON कंपनी ने गुजरात के खेड़ा में एक अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित किया।

इस इलेक्ट्रिक ट्रक को विशेष रूप से मीडिया के सामने पेश किया गया। इस ट्रक की खासियत यही है कि इसे भारत की सडकें और भारत के पर्यावरण के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस ट्रक को फुल रिचार्ज करने पर 45 टन वजन लेकर 300 किलोमीटर तक जा सकते है।

ट्रक को चार्ज करने के लिए 16 कंपनियों से करार किया गया है। ऑन बोर्ड चार्जिंग भी उपलब्ध है। इस ट्रक में 12 गियर हैं और अब तक 22 हजार ट्रक बुक हो चुके हैं। कंपनी ने अपना पहला ट्रक तीन साल पहले अमेरिका में बनाया था और यह ट्रक उन्हीं के अनुभव से बना है। जो किसी भी ढलान पर आसानी से चल सकता है। मूलतः गुजरात और अमेरिका में स्थाई हुए हिमांशु पटेल की triton कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक ट्रक बनाया है।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा…. National seminar in varanasi: वाराणसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 24 मार्च से…

Hindi banner 02