Share Market

Share market on green mark: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ कर रहे कारोबार

Share market on green mark: सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ तो निफ्टी 130 से अधिक अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 18 मईः Share market on green mark: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरूआत की है। बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक यानी 0.42 फीसदी ऊपर 54,549 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 66 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल लेते हुए 16,326 के स्तर खुला। इस समय सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में 130 से अधिक अंकों की तेजी दिखाई दे रही है।

Share market on green mark: बाजार खुलने के साथ लगभग 1487 शेयरों में तेजी आई है, 342 शेयरों में गिरावट आई है और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यूपीएल प्रमुख लाभ वाले शेयरों में थे, जबकि ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और टाटा स्टील गिरावट में थे।

क्या आपने यह पढ़ा….. CBI arrested M bhaskar raman: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर अंत में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स सूचकांक 1345 अंक या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi banner 02