Share market

Share market: शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

Share market: सेंसेक्स 600 अंक उछलकर, वहीं निफ्टी 187 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 16 मईः Share market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार (Share market) की सकारात्मक शुरूआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.13 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 52,872 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने मामूली 14 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

सेंसेक्स 600 अंक उछलकर, वहीं निफ्टी 187 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के साथ लगभग 1545 शेयरों में तेजी आई, 479 शेयरों में गिरावट आई और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Health tips for kids: गर्मी से आपके बच्चे को हो सकती है किड़नी की समस्या…! जानें विस्तार से…

इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक टूटकर 52,794 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 26 अंक फिसलकर 15,782 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi banner 02