हरे निशान पर शेयर बाजार (Share Market), सेंसेक्स 367 अंक ऊपर 49,500 पर कर रहा कारोबार

(Share Market)

शेयर बाजार (Share Market) में आज अच्छी मजबूती है

बिजनेस डेस्क, 06 अप्रैलः शेयर बाजार में आज अच्छी मजबूती है। सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 49,526 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 107 अंक ऊपर 14,745 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को बाजार में भारी गिरावट थी।

ADVT Dental Titanium

इस दौरान निवेशक सबसे ज्यादा मेंटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदी कर रहे हैं। एनएक्सई पर दोनों इंडेक्स 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

Whatsapp Join Banner Eng

शेयर बाजार कल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 870 अंक नीचे 49,159.32 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 230 अंक नीचे 14,637.80 पर बंद हुआ था। एनएसई के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 931.66 करोड़ रूपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 75.48 करोड़ रूपए के शेयर खरीदे थे।

यह भी पढ़ें.. वीडियो द्वारा पुनित लुल्ला के पास से जानिए, तुम्हारी राशि के बारे में टेरोकार्ड (Tarotcard) क्या कहता है