Sensex: कामकाज के पहले ही दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 52 हजार के पार, निफ्टी ने तोड़े रिकार्ड

sensex
file pic

Sensex:कामकाज के पहले ही दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 52 हजार के पार, निफ्टी ने तोड़े रिकार्ड


बिजनेस, 15 फरवरी। कामकाज के पहले दिन ही (sensex) शेयर मार्केट नये रिकार्ड के साथ ऊंचाई हांसिल की है। बीएसई का सेंसेक्स 363.45 पोइन्ट बढ़त के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक पहुँच गया। वहीं निफ्टी ने 107 पोइन्ट की बढ़त के साथ 15,297.10 तक पहुँच गयी है।

Whatsapp Join Banner Eng

गौरतलब है कि सामान्य बजट के बाद घरेलू बाजार में बेहतर रिकवरी आयी है और साप्ताहिक स्तर पर दो सप्ताह में अत्यधिक वृद्धि दर्ज हुई है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आ गई है।

शेयर बाजार 12 फरवरी को सपाट बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स (sensex) 12.78 अंक पर 51,544.30 पर और निफ्टी 10 अंक नीचे 15,163.30 पर बंद हुए थे। एनएसई के प्रोविजनल डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 37.33 करोड़ रूपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 597.62 करोड़ रूपए के शेयर बेचे थे।

यह भी पढ़े…..Kisan andolan: क्या किसान आंदोलन अपनी प्रासंगिकता खो रहा है