praveg image 600x338 1

Praveg coming plan: प्रवेग ने 2025 तक 1,000 से अधिक होटल रूम्स कार्यरत करने का लक्ष्य किया निर्धारित, जल्द शुरू होगा टीवी चैनल…

Praveg coming plan: पिछली साल 6 महीने की तुलना में इस साल छह महीने में 84 प्रतिशत की आय में हुई वृद्धि

अहमदाबाद, 28 नवंबरः Praveg coming plan: प्रवेग कम्युनिकेशन द्वारा आज 27वीं एजीएम बैठक हुई। इस बैठक में प्रवेग कम्युनिकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पारस कुमार पटेल, चेयरमैन विष्णु कुमार पटेल और महिला डायरेक्टर प्रोलिना बराड़ा सहित सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में लोगों ने कंपनी के बारे में रिपोर्ट साझा की।

इस दौरान प्रवेग कम्युनिकेशन के डायरेक्टर पारस पटेल ने बताया कि, (Praveg coming plan) प्रवेग विजन-2025 के अंतर्गत अपनी क्रिएटिविटी और कोस्ट इफेक्टिव कॉन्सेप्ट्स को आधार बनाकर हमने दिसंबर 2025 तक 25 लॉकेशन्स पर 1,000 से अधिक होटल रूम्स कार्यरत करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं।

हम टेंट सिटी वाराणसी का कर रहे निर्माणः पारस पटेल

पारस पटेल ने बताया कि जिसे परिपूर्ण करने के उद्देश्य से इस साल उत्तरप्रदेश के वाराणसी (https://www.tentcityvaranasi.com/) में 20 हेक्टेयर भूमि पर 150 से ज्यादा टेंट्स और कॉफ्रेंस फैसेलिटी के साथ हम टेंट सिटी वाराणसी का निर्माण कर रहे हैं। जो कि अगले महीने यानी कि दिसंबर 2022 में कार्यरत होगी।

Praveg communication AGM
प्रवेग कम्युनिकेशन एजीएम बैठक

दमण और दीव में मिले टेंट सिटी के निर्माण के वर्क ऑर्ड्स

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही (Praveg coming plan) केंद्रशासित प्रदेश दमण और दीव में हमें टेंट सिटी के निर्माण के वर्क ऑर्ड्स मिले हैं। इसके अलावा इस साल हम अहमदाबाद में अडालज स्टेपवेल के पास थीमपार्क, रिसोर्ट और इंवेट वेेन्यू विकसित कर रहे हैं। हमारे विजन-2025 को परिपूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने गुजरात के वेलावदर में स्थित ब्लैकबग नेशनल पार्क, राजस्थान में उदयपुर और जवाई में हमारी खुद की जमीन खरीदकर उसपर हाईएंड हॉस्पिटालिटी प्रोजेक्ट्स का निर्माण आरंभ किया हैं।

जल्द शुरू होने जा रही है प्रवेग टीवी

मैनेजिंग डायरेक्टर पारस पटेल ने जानकारी दी कि, (Praveg coming plan) हमारी 24/7 गुजराती न्यूज चैनल प्रवेग टीवी को शुरू करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जो मार्च 2023 तक ऑनएयर (शुरू) हो जाएगी। चैनल ने सोशल मीडिया पर कामकाज शुरू कर दिया हैं। चैनल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाजहित, सभी आयुवर्ग पाठकों के लिए खबरें प्रसारित की जा रही हैं। आने-वाले समय में हम हॉस्पिटालिटी क्षेत्र को अपना ग्रोथ इंजन बनाते हुए अपना सस्टेनेबल ग्रोथ जारी रखेंगे। ऐसा विश्वास जताया एमडी पारस पटेल ने।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train timing changed: अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का यशवंतपुर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान के समय में बदलाव, यहां जानें पूरा विवरण…

Hindi banner 02