Petrol Diesel Price

Petrol-Diesel New Rate: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, जानें नये रेट्स

Petrol-Diesel New Rate: आज फिर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है

बिजनेस डेस्क, 15 जुलाईः Petrol-Diesel New Rate: देश में मंहगाई की मार है। आज फिर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। आज डीजल 15 से 16 पैसे बढ़ा है। वहीं पेट्रोल के की कीमत 34 से 35 पैसे बढ़ी है।

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.54 रूपये वहीं डीजल 89.87 रूपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 107.54 रुपये जबकि डीजल की कीमत 97.45 रूपये प्रति लीटर है। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होता है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन शहरों में पेट्रोल पहुंचा 100 के पार

कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार पहुँच गया है। इनमें मुंबई 107.54, नई दिल्ली 101.54, कोलकाता 101.74, चेन्नई 102.23, बैंगलुरू 104.94, भुवनेश्वर 102.36, जयपुर 108.40, पटना 103.72, तिरवनंतपुरम 103.17, भोपाल 109.89, कोयंबटूर 102.46, नासिक 107.53, नागपुर 106.95, श्रीनगर 104.04, विशाखापत्तनम 106.45, पुणे 107.11 और इंदौर में 109.68 शामिल हैं।  

क्या आपने यह पढ़ा.. Health Tips: इन चीजों का सेवन दूध के साथ ना करें, हो सकता है हानिकारक