Yogi

UP night curfew: ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर एक्शन में योगी सरकार, लगाया नाइट कर्फ्यू

UP night curfew: योगी सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया

लखनऊ, 24 दिसंबरः UP night curfew: कोरोना के घातक स्वरूप ओमिक्रॉन ने पूरे देश में तहलका मचा रखा हैं। इस बीच यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में कल से नाइट कर्फ्यू (UP night curfew) लगाने का निर्णय किया हैं। 25 दिसंबर से रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके साथ ही अब शादियों में 200 से अधिक लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

सरकार ने बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश केे साथ व्यापारियों को जागरुक करने के निर्देश भी दिए हैं। सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य हैं। देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग और टेस्टिंग के दिशानिर्देश दिए गए हैं। साथ ही बस रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Change in train timings: लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों के समय में परिवर्तन

शिवराज सरकार ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। ओमिक्रोन की संभावित लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य हैं। यहां भी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Whatsapp Join Banner Eng