Yogi

Manish gupta murder case: कारोबारी की हत्या को लेकर एक्शन में योगी, जानें क्या कहा

Manish gupta murder case: दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 30 सितंबरः Manish gupta murder case: गोरखपुर के एक व्यापारी की कानपुर के होटल में मौत होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल पुलिस वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गोरखपुर पुलिस पर आरोप है कि उनकी पिटाई से 36 साल के व्यापारी मनीष कुमार गुप्ता की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए। मुख्यमंत्री ने आज टीम-9 के साथ हुई बैठक ने यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Senior citizen job: सीनियर सिटीजन अब फिर से कर सकेंगे नौकरी, जानें क्या है अपडेट

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला हैं। मायवती ने ट्वीट करके कहा कि यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता व उसमें से एक की मौत के प्रथम दृष्टया दोषी पुलिसवालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित हैं। घटना की गंभीरता और परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच जरूरी हैं।

Whatsapp Join Banner Eng