train coach 884 x 497

Important News for Passengers: यह सभी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी; पढ़ीये पूरी खबर

google news hindi

अहमदाबाद, 10 मार्च: Important News for Passengers: अहमदाबाद मण्डल के महेसाणा–पालनपुर रेलखंड पर कामली और उंझा स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं 926 के पुनर्निर्माण हेतु इंजीनियरिंग कार्य के चलते साबरमती–योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Shashwat Mithila Mahotsav-2025: मिथिला में माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर: अमित शाह

इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

  1. 11 मार्च 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-उंझा-सिद्धपुर-पालनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  2. 10 मार्च 2025 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती योगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पालनपुर-उंझा-सिद्धपुर-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  3. 10 मार्च 2025 को दौलपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पालनपुर-उंझा-सिद्धपुर-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें