DRM honored railway employees

DRM honored railway employees: डीआरएम ने सात रेल कर्मचारियों को किया सम्मानित

DRM honored railway employees: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम ने सात रेल कर्मचारियों को किया सम्मानित

google news hindi

अहमदाबाद, 10 मार्च: DRM honored railway employees: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुधीर कुमार शर्मा ने मंडल के 07 रेल कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इन रेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया।

DRM honored railway employees

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लाजवंत ढाका वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर-पालनपुर, किशन सिंह सोलंकी ट्रेन मैनेजर-गांधीधाम, सिकंदर लाल ट्रेन मैनेजर-गांधीधाम, बनवारी लाल स्टेशन मास्टर-किडियानगर, बलीराम कुमार कांटेवाला-विरमगाम, मोहम्मद आरिफ़ खान वरि. सहायक चालक-अहमदाबाद और लगोटी सोनल बेन कांटेवाला-डीसा को अप्रत्याशित घटनाओं जैसे कोच से चिंगारी निकलते हुए देखना, वैगन से धुआँ निकलते हुए देखना, ब्रेकवान में अत्यधिक कंपन देखना, हेलिकल स्प्रिंग बाहर निकले हुए देखना इत्यादि घटनाओं पर तुरन्त उचित कार्यवाही करना जैसी संभावित क्षति से बचाया है।

BJ ADVT

मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरी की हौसला अफजाई की और कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है। हमें इन रेल कर्मियों पर गर्व है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें