BJP

Gujarat new cabinet: गुजरात में 12 को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, इन चेहरों को मिल सकती है जगह…?

Gujarat new cabinet: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को स्थान मिल सकता हैं

गांधीनगर, 10 दिसंबरः Gujarat new cabinet: गुजरात में भव्य जीत मिलने के बाद भाजपा सरकार गठन की प्रक्रिया में लग गई हैं। ऐसे में सभी लोगों के दिमाग में यही सवाल घूम रहा है कि गुजरात कैबिनेट में किन लोगों को जगह दी जाएगी। इस बीच जानकारी मिल रही है कि, भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को स्थान मिल सकता हैं। इनमें 10 से 11 कैबिनेट और 12 से 14 राज्यमंत्री हो सकते हैं। इन नामों पर जल्द ही दिल्ली से आखिरी मुहर लगेगी।

देखिए नई सरकार का संभावित मंत्रिमंडलः

अनिरुद्ध दवे (मांडवी), शंकर चौधरी (थराद), बलवंत सिंह राजपूत (सिद्धपुर), ऋषिकेश पटेल (विसनगर), अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण), हार्दिक पटेल (विरमगाम), कनुभाई पटेल (साणंद), अमित ठाकर (वेजलपुर), किरीटसिंह राणा (लिंबडी), कुंवरजी बावलिया (जसदन), जयेश रादडिया (जेतपुर), राघव पटेल (जामनगर ग्राम्य), मुलुभाई बेरा (खंभालिया), कौशिक वेकरिया (अमरेली), हीरा सोलंकी (राजुला), जीतू वाघानी (भावनगर पश्चिम), पंकज देसाई (नड़ियाद), सीके राउलजी (गोधरा), मुकेश पटेल (ओलपाड), विनू मोरडिया (कतारगाम), हर्ष संघवी (मजुरा), कनुभाई देसाई (पारडी), पूर्णेश मोदी (सूरत पश्चिम), उदय कानगड़ (राजकोट पूर्व) और बालकृष्ण शुक्ल (रावपुरा वडोदरा)।

अनुसूचित जनजाति के इन चेहरों को मिल सकती है जगहः

पीसी बरंडा (भिलोडा), कुबेर डिंडोर (संतरामपुर), गणपत वसावा (मांगरोल), नरेश पटेल (गनदेवी), दर्शना देशमुख (नांदोद), राजेंद्र सिंह राठवा (छोटा उदेपुर), निमिशा सुधार (मोरवा हडफ), रमनभाई वोरा (इडर-मंत्री या विधानसभा अध्यक्ष), मनीषा वकील (वडोदरा सिटी), शंभु प्रसाद तूंडिया (गढ़डा)।

12 दिसंबर को होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण…

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कल सीएम सहित कई पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई। कहा जा रहा है कि सभी जातियों और क्षेत्रों को ध्यान में रखकर समीकरण बनाए जायेंगे। नियमानुसार कैबिनेट में अधिकतम 27 सदस्य हो सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर भपेंद्र पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही नई सरकार का शपथ ग्रहण भी होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Hari mirch ke totke: इन समस्याओं का होगा जल्द समाधान! बस कर लें हरी मिर्च से जुड़े यह 4 उपाय…

Hindi banner 02