CBI

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने की एक और गिरफ्तारी, जानें अब कौन आया हिरासत में…

Delhi liquor scam: सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली, 10 अक्टूबरः Delhi liquor scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही की हैं। दरअसल केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की हैं। सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया हैं। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीबीआई अधिकारियों द्वारा दी गई हैं।

सीबीआई अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि अभिषेक बोइनपल्ली, कथित तौर पर दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम करता था। उसे कल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों से बच रहा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री भी आरोपी हैं। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। एफआईआर में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. J&K encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02