thunderstorm in himachal 1592665175 e1656495632796

Deaths Due To Rain in Gujarat: गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत

Deaths Due To Rain in Gujarat: सुरक्षा चिंताओं के कारण जूनागढ़ में गिरनार रोपवे को बंद कर दिया गया

अहमदाबाद, 27 नवंबरः Deaths Due To Rain in Gujarat: गुजरात में मौसम विक्षोभ की वजह से हुई बारिश ने हाहाकार मचा दिया हैं। कल सुबह से ही राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। साथ ही साथ आकाशीय बिजली भी गिर रही हैं। इस आफत से गुजरात में काफी नुकसान हुआ हैं। वहीं फसलें भी नष्ट हो गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण राज्य में अभी तक 17 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं 40 पशुओं ने भी अपनी जान गंवाई हैं। कहा जा रहा है कि, गुजरात के 220 तालुकों में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटे के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई। जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बता दें कि सुरक्षा चिंताओं के कारण जूनागढ़ में गिरनार रोपवे को बंद कर दिया गया है। वहीं सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा… Broadcasting Of Mann Ki Baat Program On WR Stations: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों के डिजिटल स्क्रीनों पर प्रसारण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें