DRDO BrahMos Missile

Brahmos missile production in up: अब यूपी में होगा ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन, योगी कैबिनेट ने DRDO को दी लीज पर जमीन

Brahmos missile production in up: एक रुपए के वार्षिक लीज रेंट पर 80 हेक्टेयर भूमि के अनुदान को मंजूरी दी हैं

लखनऊ, 23 अक्टूबरः Brahmos missile production in up: अब यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने डीआरडीओ को ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए एक रुपए के वार्षिक लीज रेंट पर 80 हेक्टेयर भूमि के अनुदान को मंजूरी दी हैं।

यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से विकसित ये मिसाइल पूरी तरह से हाई टेक होगी। मीटिंग में डीआरडीओ को 80 हेक्टेयर भूमि 1 रुपए के टोकन वार्षिक लीज रेन्ट पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। इसके साथ ही भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी से छूट दिये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. IRCTC POD Concept Retiring Room: आईआरसीटीसी जल्द ही मुंबई सेंट्रल में परिष्कृत और अत्याधुनिक “पॉड” कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम शुरू करेगा

बता दें कि यूपी में रक्षा उपकरणों के निर्माण से देश को रक्षा क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही विदेशी निर्भरता भी कम हो जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत डीआरडीओ द्वारा 5 से 6 वर्षों में कुल 9,300 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान हैं।

Whatsapp Join Banner Eng