Mayawati

Brahman sammelan: ब्राह्मण सम्मेलन में बोली मायावती- ब्राह्मणों के खिलाफ हुए एक्शन की कराएंगे जांच

Brahman sammelan: मायवती ने कहा कि बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को अपार सफलता मिली हैं

नई दिल्ली, 07 सितंबरः Brahman sammelan: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायवती ने यूपी चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन के पहले चरण के समापन पर मंगलवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया।

मायवती ने कहा कि बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन (Brahman sammelan) को अपार सफलता मिली हैं। जो कि दिखाता है कि ब्राह्मण समाज भी मानता है कि उनका सम्मान बसपा सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बसपा ने न तो कभी हवाहवाई वादे किये और न ही किसी समुदाय को प्रलोभन दिया है। मायावती ने कहा कि हम ब्राह्मणों के खिलाफ हुए एक्शन की जांच कराएंगे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Vegetable check idea: जाने कैसे करें मिलावटी सब्जियां, हल्दी, नमक की पहचान, FSSAI ने बताया चेक करने का तरीका

उन्होंने कहा कि बसपा ने कभी भी किसी से भेदभाव की राजनीति नहीं की हैं। हम प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बसपा की सरकार बनाएंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि 2007 की तरह अगर हम यूपी की सत्ता में आए तो ब्राह्मणों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे। उन्होंने इसी सम्मेलन के जरिए चुनावी शंखनाद कर दिया हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें