4 laborers died in Gujarat: जहरीले धुएं से हुई चार मजदूरों की मौत, गुजरात के इस शहर की घटना…

4 laborers died in Gujarat: घटना उस वक्त हुई, जब पांच मजदूर रसायनों के ड्रम को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रख रहे थे

अहमदाबाद, 03 अगस्तः 4 laborers died in Gujarat: गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ हैं। दरअसल यहां स्थित एक रासायनिक गोदाम में जहरीले धुएं की वजह से चार मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी हैं।

कोसांबा थाने के निरीक्षक जे.ए.बरोट ने बताया कि, घटना मांगरोल तहसील के मोटा बोरसारा गांव में उस समय हुई, जब पांच मजदूर रसायनों के ड्रम को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रख रहे थे।

अधिकारी ने आगे बताया कि, गोदाम के मालिक को हिरासत में ले लिया गया हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा हैं। मृतक मजदूरों की पहचान इम्तियाज पटेल (45), अमीन पटेल (22), वरुण वसावा (22) और राघा राम (54) के रूप में हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Heart healthy tips: दिल को रखना चाहते हैं हमेशा स्वस्थ? आज ही डाइट में जोड़े यह चीजें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें