Kevin Pietersen

Kevin Pietersen thanks india: जानिए केविन पीटरसन ने भारत और पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्यू

Kevin Pietersen thanks india: भारत ने एक बार फिर सेवा करने का साहस दिखाया है, थैंक्यू नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 30 नवंबरः Kevin Pietersen thanks india: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं। जब से इस वैरिएंट का पता चला है पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया हैं। इस बीच भारत ने साउथ अफ्रीका की मदद करने का ऐलान किया है और वैक्सीन देने की बात कही हैं। भारत के इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिएक्शन सामने आया हैं।

केविन पीटरसन ने भारत के इस फैसले की तारीफ की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया हैं। भारत सरकार के इस फैसले पर केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा कि भारत ने एक बार फिर सेवा करने का साहस दिखाया है। सबसे बेहतरीन देश, जहां गरमजोशी दिल वाले लोग रहते हैं। थैंक्यू, नरेंद्र मोदी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Chief of the navy: एडमिरल आर हरिकुमार ने संभाला नौसेनाध्यक्ष का पदभार

बता दें कि भारत सरकार द्वारा ऐलान किया गया है कि अफ्रीकी देशों में जहां ओमिक्रोन वैरिएंट का संकट तेजी से बढ़ रहा है, वहां मेड इन इंडिया वैक्सीन सप्लाई की जाएगी। वैक्सीन की सप्लाई द्विपक्षीय संबंधों केे आधार पर या कोवैक्स के आधार पर की जा सकती हैं। कोवैक्स डब्ल्यूएचओ द्वारा चलाया गया एक मिशन हैं।

Whatsapp Join Banner Eng