सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम (Indian team), ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

(Indian team)

सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम (Indian team), ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क, 26 मार्चः टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है। तीन मैचों की श्रृखंला का पहला मैच टीम इंडिया ने 66 रन से जीता था। अब दूसरा मुकाबला आज दोपहर डेढ़ बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

ADVT Dental Titanium

भारतीय टीम अगर मैच जीत जाती है तो वह घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने घर में मार्च 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी। भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव और चोटिल रोहित शर्मा की जगह शुममन गिल वहीं कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चोटिल कप्तान और सैम बिलिंग्स की जगह डेविड मलान और लियाम लिविंग्स्टोन को मौका दिया जा सकता है। साथ ही पहले मैच में फ्लॉप रहे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम करन की जगह रीच टॉपले को मौका दिया जा सकता है।

Whatsapp Join Banner Eng

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः शुममन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, जोस बटलर (कप्तान), सैम कुरैन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंग्स्टोन और रीच टॉपले।  

यह भी पढ़े.. कोरोना काल में पीएम (PM) का पहला विदेश दौरा, पढ़ें पूरी खबर