Virat

ICC t-20 ranking: विराट कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा, जानें अन्य बल्लेबाजों का हाल

ICC t-20 ranking: दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक चार स्थान की छलांग के साथ टॉप 10 में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं

खेल डेस्क, 15 सितंबरः ICC t-20 ranking: आईसीसी ने ताजा टी-20 रैकिंग जारी कर दी हैं। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका और बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुई टी-20 श्रृंखला के बाद रैकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक चार स्थान की छलांग के साथ टॉप 10 में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं केएल राहुल छठ्ठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान अभी नंबर एक बने हुए हैं। वहीं बाबर आजम और आरोन फिंच दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… CM patel’s new government sworn: नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण टला, अब कल होगा शपथ

गेंदबाजों की रैकिंग में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को फायदा हुआ हैं। मुस्तफिजुर दो स्थान के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं हसरंगा, राशिद खान, आदिल रशीद और मुजीब उर रहमान क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

Whatsapp Join Banner Eng