ICC

ICC fined: भारत-इंग्लैंड पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, 2-2 अंक भी काटे, जानें क्या है वजह

ICC fined: आईसीसी ने जुर्माने के रूप में भारत और इंग्लैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो-दो अंक भी काटे

खेल डेस्क, 11 अगस्तः ICC fined: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉर्टिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में धीमी गेंदबाजी करने के लिए आईसीसी ने दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया हैं। आईसीसी ने जुर्माने (ICC fined) के रूप में भारत और इंग्लैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो-दो अंक भी काटे। वहीं दोनों टीमों की 40 प्रतिशत मैच फीस में भी कटौती की।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीजा का पहला मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। पूरे मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही। अगर अंतिम दिन बारिश ने खलल न डाला होता तो भारत की जीत तय थी। बारिश की वजह से आखिरी दिन का खेल नहीं हो पाया था। जिसकी वजह से टेस्ट ड्रॉ हो गया था।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ahmedabad Division: तरुण जैन ने अहमदाबाद मण्डल का मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

मैच में आईसीसी ने दोनों टीमों पर खिलाड़ियों की 40 प्रतिशत मैच फीस की कटौती का जुर्माना लगाया हैं। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना इसलिए लगाया है क्योंकि नॉर्टिंघम टेस्ट में तय समय तक दोनों टीमों ने 2-2 ओवर की कम गेंदबाजी की थी।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें