Cricket Stadium

Cricket Stadium: इस शहर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर

Cricket Stadium: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनेगा

अहमदाबाद, 03 जुलाईः Cricket Stadium: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। जी हां तीसरा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम।

दरअसल यह स्टेडियम जयपुर में बनेगा और इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट अकैडमी को जमीन का पट्टा सौंपा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि करीब सौ एकड़ जमीन में बनने वाले स्टेडियम का ढाई से पौने तीन साल में काम पूरा कर लिया जायेगा।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से भी सौ करोड़ रुपये की ग्रांट मिल चुकी है। नब्बे करोड़ आरसीए और अन्य सहयोग से जुटाए जाएंगे। 75 हजार दर्शकों की क्षमता के इस स्टेडियम का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 45 हजार दर्शक की क्षमता होगी वहीं दूसरे चरण में 30 हजार दर्शक की क्षमता होगी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के नए सीएम बने पुष्कर सिंह धामी, पढ़ें पूरी खबर