Aaron Finch

Aaron Finch: इस खिलाड़ी ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इस मैच में खेली 53 रनों की पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स बना डाले

खेल डेस्क, 15 जुलाईः Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबलें खेल रही हैं। पहले तीन मैच में हार के बाद टीम ने चौथे टी-20 मैच में वापसी करते हुए 4 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 190 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। लेंडल सिमंस की शानदारी 72 रनों की पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इस मैच में खेली 53 रनों की पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स बना डाले।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने मैच में 37 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्कें निकलें। बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 1555 रन हो गए हैं। वह कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया। विराट ने बतौर कप्तान 1502 रन बनाए हैं और अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1555 रन- आरोन फिंच

1502 रन- विराट कोहली

1383 रन- केन विलियमसन

1334 रन- इयोन मोर्गन

1273 रन- फॉफ डुप्लेसिस

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने कप्तान के तौर पर टी-20 में 11वीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली हैं। अब वो इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी पर हैं। क्योंकि केन ने भी 11 बर 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ऊपर हैं उन्होंने 12 बार ऐसा कमाल किया है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, आइए जानें क्या कहा