Sakat chauth

Sakat chauth: इस तरह करें सकट चौथ की तैयारी, जानें इसका महत्व…

Sakat chauth: इस चौथ को करने के लिए सबसे पहले सुबह में नहा धोकर माँ को प्रणाम करें और व्रत का संकल्प लें

धर्म डेस्क, 10 जनवरीः Sakat chauth: आज 10 जनवरी को तिल कूट चौथ है। ये चौथ साल की 4 बड़ी चौथ में से एक है। इसे तिलकुट चौथ या सकट चौथ भी कहा जाता है। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे के इस चौथ को कैसे करते हैं? साथ ही साथ इस चौथ का महत्व भी जानेंगे। आइए…

इस चौथ को करने के लिए सबसे पहले सुबह में नहा धो कर माँ को प्रणाम करें और व्रत का संकल्प लें। आज के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है। अगर तबियत ठीक न हो तो फलाहार कर के भी व्रत कर सकते हैं।

सूर्य को अर्ध्य देने के बाद गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करें। उन्हें कुमकुम का तिलक लगाएं। गणेशजी को दूर्वा, चावल, जनेऊ अर्पित करें। फिर भगवान को भोग लगाएं। सकट चौथ के दिन गणेशजी को तिलकुटा का भी भोग लगेगा। अब तिलकुट चौथ की व्रत कथा सुने। रात में चंद्र को देख कर ही अपना व्रत खोलें। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of milk-dates: गर्म दूध में खजूर मिलाकर करें सेवन, दूर होंगी ये बीमारियां

Hindi banner 02