Maa Kushmanda

Navratri 2023 Day 4: आज चौथे दिन करें माता कुष्मांडा की पूजा, जानें पूजा-विधि…

Navratri 2023 Day 4: अगर मां कुष्मांडा की कृपा बनी रहे तो जीवन में मुश्किलें खुद ही दूर होने लगती हैं

धर्म डेस्क, 18 अक्टूबरः Navratri 2023 Day 4: नवरात्रि के पावन पर्व का आज चौथा दिन हैं। आज चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना की जाती हैं। कहा जाता है कि अगर मां कुष्मांडा की कृपा बनी रहे तो जीवन में मुश्किलें खुद ही दूर होने लगती हैं। ऐसे में आइए जानें मां कूष्मांडा की पूजा-विधि…

मां कुष्मांडा की पूजा विधि…

आज के दिन सुबह प्रातः उठकर नहाकर हरे कलर का वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद मां का ध्यान एवं पूजन करें। मां कूष्मांडा को पूजा के दौरान सौंफ, हरी इलायची या कुम्हड़ा चढ़ाएं। अब माता के मुख्य मंत्र ओम कुष्मांडा देव्यै नमः का 108 बार जाप करें।

विशेष प्रसादः मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाना चाहिए। इसे खुद भी खाएं और दूसरो को प्रसाद के रूप में बांट दें।

इन मंत्रों का करें जाप

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च
दधाना हस्तपाद्मभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे

क्या आपने यह पढ़ा… 69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें