Mandir somnath

Morari bapu: कोरोना काल में मोरारी बापू द्वारा ऑनलाइन रामकथा का आयोजन

Morari bapu: सोमनाथ मंदिर के परिसर में बैठकर करेंगे रामकथा


अहमदाबाद, 08 मई: Morari bapu: वर्तमान समय में गुजरात भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहा है ऐसे में लोगों को मानसिक राहत देने हेतु देश के जानेमाने व्याख्यानकार और संत मोरारीबापू द्वारा आज शनिवार से रामकथा का प्रारंभ किया गया है। मोरारीबापू रामचरित्र मानस व्याख्यान के एक जाने माने कथाकार है। उनके मुख से रामकथा का सार सुनने के लिए वैसे तो हजारों की संख्या में रामभक्त एकत्रित होते है

Whatsapp Join Banner Eng

लेकिन कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए मोरारी बापू और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से ओनलाइन रामकथा का आयोजन किया गया है।
8 मई से लेकर 16 मई तक मोरारीबापू ऑनलाइन रामकथा का रसपान करायेंगे। भक्तगण घर बैठकर आस्था चैनल के जरिए इसे सुन सकेंगे और भक्तीभाव का रसपान करके कोरोना के खिलाफ लडने के लिए हिम्मत जुटा पायेंगे।

ADVT Dental Titanium

बता दें कि पिछले लॉकडाउन में सरकार ने रामायण और महाभारत टीवी सीरियल का पूनः प्रसारण करके नई पीढ़ी को भी इससे अवगत करवाया था और इसकी काफी प्रशंसा भी हुई थी। इसी श्रंखला में आगे बढ़ते हुए अब मोरारीबापू द्वारा ऑनलाइन रामकथा का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़े…..Coronavirus: क्या फिटकरी का पानी कोरोना से बचा सकता है जानिए पूरा सच..