Ganesh Visarjan

Ganesh Visarjan 2023: आज होगी भगवान श्रीगणेश की विदाई, जानें विसर्जन का शुभ मुहूर्त…

Ganesh Visarjan 2023: गणेश जी के साथ उन्हें अर्पित की चीजें सुपारी, पान, लौंग, इलायची और नारियल भी विसर्जित करना चाहिए

धर्म डेस्क, 28 सितंबरः Ganesh Visarjan 2023: आज गणपति बप्पा हम सब से विदा हो रहे हैं। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ गणेश उत्सव आज भाद्रपद माह​ के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि अनंत चतुर्दशी को खत्म हो रहा है। जिन लोगों ने 10 दिनों के लिए गणेश मूर्ति की स्थापना की थी, वे आज शुभ मुहूर्त में बप्पा को विदा करेंगे। ऐसे में आइए जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त…

गणेश विसर्जन 2023 शुभ मुहूर्तः

  1. गणेश विसर्जन दोपहर मुहूर्त- 10.42 AM-1.42 PM
  2. गणेश विसर्जन शाम मुहूर्त- शाम 04.41 PM-9.10 PM
  3. गणेश विसर्जन रात्रि मुहूर्त- 12.12 AM-1.42 AM, 29 सितंबर

गणेश विसर्जन विधिः

  • गणेश विसर्जन के दिन गजानन विधि विधान से पूजा करें। आज के दिन लाल, पीले रंग के वस्त्र पहनें।
  • दूर्वा, मोदक, लड्‌डू, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, हल्दी, नारियल, फूल, इत्र, फल, अर्पित करें।
  • घर या पंडाल जहां गणपति स्थापित किए हो वहां आरती और हवन करें।
  • अब एक पाट पर गंगाजल छिड़कें. उसपर स्वास्तिक बनाकर लाल कपड़ा बिछाएं।
  • गणपति प्रतिमा और उन्हें अर्पित की सभी सामग्री पाट पर रखें और फिर ढोल, नगाड़ों के साथ विसर्जन के लिए निकलें।
  • नदी, तालाब के तट पर विसर्जन से पूर्व दोबारा गणेश जी की कपूर से आरती करें। उन्हें केले का प्रसाद चढ़ाएं।
  • गणेश उत्सव के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलती की माफी मांगे। अगले वर्ष पुन: पधारने की कामना करें।
  • ॐ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर। यत्र ब्रह्मादयो देवाः, तत्र गच्छ हुताशन।– इस मंत्र का जाप करते हुए बप्पा को धीरे से जल में विसर्जित करें।
  • गणेश जी के साथ उन्हें अर्पित की चीजें सुपारी, पान, लौंग, इलायची और नारियल भी विसर्जित करना चाहिए।
  • स्थापना के समय कलश पर रखे नारियल को भी जल में प्रवाहित करे दें। इसे फोड़ने की भूल न करें।
  • घर में ही प्रतिमा का विसर्जन किसी साफ बर्तन में कर सकते हैं।
  • जब पानी में प्रतिमा घुल जाए, तब ये पानी और मिट्टी घर के गमले में डाल सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mohabbat: मोहब्बत ने सबका सामना करना सिखा दिया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें