Diwali 2022 1

Diwali 2022: आज की शाम लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए यह समय है अच्छा, यहां जानें शुभ मूहूर्त और पूजा विधि…

Diwali 2022: आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं

धर्म डेस्क, 24 अक्टूबरः Diwali 2022: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का काफी महत्व हैं। आज के दिन मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता हैं। इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक साथ ही मनाई जा रही हैं। दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता हैं। आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। ऐसे में आइए जानें लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ समय….

दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त 2022

हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर कोई भी काम शुभ मुहूर्त में किया जाए, तो देवी-देवता प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। शुभ मुहूर्त में किए काम निर्विघ्न पूरे होते हैं और देवताओं की कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं दिवाली पर पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में…..

  • प्रदोष व्रत पूजा- 24 अक्टूबर शाम 5 बजकर 50 मिनट से रात 8 बजकर 22 मिनट तक
  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 24 अक्टूबर शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक
  • अभिजीत मुहूर्त- 24 अक्टूबर सुबह 11 बजकर 19 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक
  • अमृत काल मुहूर्त – 24 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त- 24 अक्टूबर दोपहर 01 बजकर 36 मिनट से 02 बजकर 21 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त- 24 अक्टूबर शाम 05 बजकर 12 मिनट से 05 बजकर 36 मिनट तक

लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि

दिवाली की सुबह सबसे पहले पूजा का संकल्प लें। भगवान गणेश, लक्ष्मी मां और सरस्वती मां के साथ-साथ कुबेर देव की पूजा के लिए उनकी मूर्ति स्थापित करें। एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर वहां सभी देवी-देवताओं की मूर्ति रखें और एक-एक करके पूजा की सामग्री अर्पित करें। इसके बाद देवी-देवताओं के सामने घी का दीया प्रवज्जलित करें। ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार या एक माला का जाप करें। इसके बाद पूजा में एक एकाक्षी नारियल और 11 कमलगट्टे रखें। श्री यंत्र और महालक्ष्मी यंक्ष की पूजा करें। बता दें कि यंत्र को उत्तर दिशा में प्रतिष्ठापित करें। अंत में देवी सूक्तम का पाठ करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. तुम दीपक हम बाती(tum dipak ham bati): गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02