Maa durga

Chaitra Navratri: अपनी राशि के अनुसार माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कीजिये

Chaitra Navratri: 22 अप्रैल को व्रत पारण के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होगा।

धर्म डेस्क, 13 अप्रैल: Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि व्रत आज से शुरू हो रहा हैं। 22 अप्रैल को व्रत पारण के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होगा। शक्ति की उपासना के इस पावन पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि पर आप अपनी राशि के अनुसार माता दुर्गा की पुजा कर सकते हैं।

कन्या राशि
इस नवरात्रि में आप गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

मेष राशि
चैत्र नवरात्रि में गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों उससे पूजा करें, मां भगवती प्रसन्न होंगी।

वृषभ राशि
चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार आदि सफेद रंग के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें।

Whatsapp Join Banner Eng

मिथुन राशि
चैत्र नवरात्रि में मां की पूजा पीले कनेर, गुड़हल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा के पुष्प से करें कृपा बरसेगी।

कर्क राशि
श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उन्हीं से माँ की आराधना करके प्रसन्न करके चन्द्र जनित दोषों से मुक्त हुआ जा सकता है।

तुला राशि
आप चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा,बेला चमेली आधी पुष्पों से मां भगवती की आराधना कर मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि
इस नवरात्रि में किसी भी तरह के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से पूजा करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

ADVT Dental Titanium

धनु राशि
चैत्र नवरात्रि में आप कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवड़ा, और कनेर पुष्पों से पूजा-अर्चना करके मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

मकर राशि
चैत्र नवरात्रि में नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से मां शक्ति की पूजा-आराधना करके उनकी कृपा दृष्टि पाई जा सकती है।

कुंभ राशि
इन नवरात्रि नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रात की रानी, आदि से मां भगवती की आराधना करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े….. ऐसा क्या हुआ कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी- पढ़ें पूरी रिपोर्ट