Mamata Banerjee: ऐसा क्या हुआ कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी- पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Mamata Banerjee: ममता बेनर्जी पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे चुनाव प्रचार करने पर लगाया बैन

कोलकाता, 12 अप्रैल: Mamata Banerjee: बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने भड़काउ भाषण देने के आरोप में ममता बेनर्जी को बड़ा झटका दिया है।चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने माना कि ममता बेनर्जी ने चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का घेराव करने की बात की थी। ममता ने कहा था कि सुरक्षाबल के जवान एक खास पार्टी को वोटिंग के दौरान मदद पहुंचा सकते हैं, इसलिए लोग उनका विरोध करें। इसके अलावा उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के आधार पर भी वोट मांगे थे।

Whatsapp Join Banner Eng

यह रोक सोमवार रात आठ बजे से लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इससे पहले ममता को नोटिस जारी कर इस मामले में स्प ष्टीसकरण मांगा था। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को आदर्श आचार संहिता के उल्लंनघन का दोषी माना है। ममता पर यह बैन कूच बिहार में दिए गए उनके भाषण को लेकर भी लगाया गया है। गौरतलब है कि बंगाल में चार चरण का चुनाव पूर्ण हो चुका है। 2 मई को चुनाव के नतीजों आने वाले है।

ADVT Dental Titanium

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है….

राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ ऐसा क्या हुआ कि कोच A/3 में मच गया कोहराम।