Baba Baidyanath darshan

Baba Baidyanath darshan: एक लाख से अधिक भक्तों ने किया बाबा पर जलार्पण, भेंट स्वरूप प्राप्त हुए इतने लाख रूपये

Baba Baidyanath darshan: अरघा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 87,648 रही, जबकि बाह्य अरघा के द्वारा 15,359 कांवरियों ने जलार्पण किया।

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 23 जुलाई:
Baba Baidyanath darshan: श्रावणी मेला के 9वें दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का तांता लगा रहा।कुल 1,07,009 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। इनमें से अरघा जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 87,648 रही, जबकि बाह्य अरघा के द्वारा 15,359 कांवरियों ने जलार्पण किया।

वहीं 4002 भक्तों ने शीघ्रदर्शनं कूपन के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक किया।(Baba Baidyanath darshan) वहीं बाबा बैद्यनाथ मंदिर को भेंट स्वरूप 23 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 23,54,661 हुई। साथ ही चांदी के 3 सिक्के प्राप्त हुए। इससे पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।

इसके अलावे 14 से 22 जुलाई तक babadham.org के माध्यम से 33001.36 रुपये एवं मंदिर में रसीद के माध्यम से 14,97,926 रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए। यह जानकारी देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Boldness of amisha patel: 46 साल की अमीषा पटेल ने बोल्डनेस की तमाम हद को पार किया

Hindi banner 02