Vasanta collage

Workshop on language teaching in Varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय में भाषा शिक्षण पर कार्यशाला

  • एनसीईआरटी नई दिल्ली की प्रोफेसर उषा शर्मा का ज्ञानवर्धक व्याख्यान

Workshop on language teaching in Varanasi: भाषा शिक्षा हेतु नवाचार युक्त शिक्षण सहायक सामग्री के यथासंभव प्रयोग पर दिया गया बल

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 13 अप्रैलः Workshop on language teaching in Varanasi: आधुनिक डिजिटल युग में भाषा शिक्षण में नवाचार युक्त शिक्षण सहायक सामग्री का यथासंभव प्रयोग, संस्थानों की महती जिम्मेदारी हैं। उक्त उदगार वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से सप्तदिवसीय भाषा शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला (Workshop on language teaching in Varanasi) में मुख्य अतिथि, एनसीआईआरटी नई दिल्ली की प्रोफेसर उषा शर्मा ने व्यक्त की।

भाषा शिक्षा हेतु नवाचार युक्त शिक्षण सहायक सामग्री विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला (Workshop on language teaching in Varanasi) में विचार व्यक्त करते हुए ख्याति प्राप्त भाषाविद प्रोफेसर शर्मा ने आगे कहा कि, भाषा केवल अनुकरण का विषय नहीं है, बल्कि सृजनात्मक प्रक्रिया हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि, बच्चों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन मीडिया से जुड़े सामग्री जैसे…. अखबार, पत्रिका, इंटरनेट, यूट्यूब एवं अन्य तकनीक की यथासंभव जानकारी दी जानी चाहिए।

कार्यशाला (Workshop on language teaching in Varanasi) का संचालन डॉ.आशा पांडेय ने किया। प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ समृद्धि मिश्रा के शिव वंदना से हुआ। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.सुजाता साहा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय देते हुए कहा कि, प्रोफेसर उषा शर्मा एनसीईआरटी नई दिल्ली की प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ की प्रभारी के साथ बुनियादी साक्षरता एवं संख्याबोध के संवर्धन कार्यक्रम की समन्वयक हैं। इनका प्रमुख कार्य क्षेत्र भाषा शिक्षण एवं बाल साहित्य हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Benefits of raisins: क्या आप भी घटाना चाहते हैं वजन, इस वक्त करें किशमिश का सेवन, मिलेगा फायदा

Workshop on language teaching in Varanasi: एनसीईआरटी से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका की आप शैक्षणिक संपादक हैं। उन्होंने डायट एनसीईआरटी में भी 10 वर्षों तक शिक्षण किया हैैं। एनसीईआरटी द्वारा किए जाने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में इनकी भागीदारी रही हैं तथा उन्होंने प्रारंभिक साक्षरता से जुड़े कई शोध कार्य किए हैं।

Workshop on language teaching in Varanasi: प्रोफेसर आशा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को उनके उत्साहपूर्ण एवं रूचि कर अभिभाषण के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर बीएड की छात्राओं के द्वारा विषय पर एक बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंजिता मारक ने दिया।

Hindi banner 02