Visitors Award: बीएचयू के प्रो. एस. श्रीकृष्ण को नवाचार के लिए मिला विज़िटर्स अवॉर्ड
Visitors Award: राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने प्रो श्रीकृष्णा को विजीटर्स अवार्ड से किया विभूषित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 मार्च: Visitors Award: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, शिक्षक तथा शोधकर्ता अपने योगदान एवं अनुकरणीय उपलब्धियों से संस्थान को गौरवान्वित करते हैं। इस क्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान स्थित जैवरसायन विभाग के प्रो. एस. श्रीकृष्ण को नवाचार के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रतिष्ठित विज़िटर्स अवॉर्ड से विभूषित किया गया है।
प्रो. श्रीकृष्ण को राष्ट्रपति भवन में विज़िटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 के उद्घाटन समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रो. श्रीकृष्ण को यह सम्मान राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकी में नवीन स्वदेशी नवाचार विकसित करने हेतु प्रदान किया गया है। उद्घाटन सत्र के दौरान, राष्ट्रपति ने नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास की श्रेणियों में आठवें विजिटर पुरस्कार प्रदान किए।
