Varanasi development authority

VDA park vehicle stand auction: वीडीए के दो विशिष्ट पार्को के वाहन स्टैंड की हुई नीलामी, जानें पूरी डिटेल…

VDA park vehicle stand auction: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गतिमान विशेष संपत्ति कैंप में संत रविदास पार्क, नगवा और पं. दीन दयाल स्मृति उपवन, पड़ाव के वाहन स्टैंड की 11 माह की किराएदारी हेतु की गयी नीलामी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 04 अगस्त: VDA park vehicle stand auction: वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो विशिष्ट पार्को के वाहन स्टैंड की नीलामी संपन्न हो गई। नगवा स्थित संत रविदास पार्क के वाहन स्टैंड हेतु उच्चतम बोली लगी 9 लाख 2 हजार की, जबकि पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल के वाहन स्टैंड हेतु 3 लाख की उच्चतम बोली लगायी गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Copper vessel water benefits: आखिर बड़े-बुजुर्ग क्यों देते हैं तांबे के बर्तन में पानी पीने की सलाह? जानें इससे होने वाले फायदे…

विकास प्राधिकरण द्वारा नगवां क्षेत्र में माँ गंगा के पावन तट पर विकसित, संरक्षित एवं संवर्धित संत गुरु रविदास स्मारक एवं पार्क के मुख्य द्वार पर स्थित वाहन स्टैंड का आवंटन 11 माह की किरायेदारी हेतु ऑफलाइन नीलामी के माध्यम से किया गया। वाहन स्टैंड का 11 माह की किरायेदारी हेतु न्यूनतम आरक्षित धनराशि रु. 8,70,000/- एवं पंजीकरण धनराशि रु. 1,08,750/- निर्धारित किया की गई थी। संत गुरु रविदास स्मारक एवं पार्क के मुख्य द्वार पर स्थित वाहन स्टैंड का आवंटन 11 माह की किरायेदारी हेतु रु. 9,02,000/- की उच्चतम बोली पर नीलाम किया गया।

इसी प्रकार वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद चंदौली में पड़ाव चौराहे के निकट विकसित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित वाहन स्टैंड का आवंटन, 11 माह की किरायेदारी हेतु आफ़लाइन नीलामी के माध्यम से किया गया, वाहन स्टैंड का 11 माह की किरायेदारी हेतु न्यूनतम आरक्षित धनराशि रु. 2,74,000/- एवं पंजीकरण धनराशि रु. 27,400/- निर्धारित की गई थी। पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित वाहन स्टैंड का आवंटन 11 माह की किरायेदारी हेतु रु. 3,00,000/- की उच्चतम बोली पर नीलाम/आवंटन किया गया।

VDA park vehicle stand auction: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु 25 जुलाई से 06 अगस्त तक दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्यदिवसों में विशेष संपत्ति कैंप आहूत किया जा रहा है।

इस विशेष संपत्ति कैम्प के अंतर्गत आम जनमानस को एक ही स्थान पर निम्नलिखित सुविधाओं को उपलब्ध करायी जा रही है:-

  • प्राधिकरण की समस्त अविक्रित/अनिस्तारित सम्पत्तियों (आवासीय भूखंड, आवास एवं व्यावसायिक) को ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने की सुविधा
  • ऑफलाइन नीलामी
  • विक्रय की जा चुकी संपत्तियाँ जिनमें पूर्ण भुगतान किया जा चुका है को रजिस्ट्री करने की सुविधा
  • पूर्व में विक्रय की गयी सम्पत्तियों की अवशेष धनराशि को भुगतान करने की सुविधा
  • आवंटन पत्र जारी
  • संपत्ति कब्जा
  • नामांतरण की कराने की सुविधा
  • जन शिकायत निस्तारण

वी डी ए की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आहूत इस विशेष कैंप में आम-जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kesar benefits: रोजाना केसर के सेवन से होते हैं यह अद्भुत फायदें, आप भी जानें…

Hindi banner 02