Basanta collage varanasi

Vasanta college for women: वसंत महिला महाविद्यालय वाराणसी की विशिष्ट उपलब्धि

Vasanta college for women: अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) ने गुणवत्ता , पर्यावरण और ऊर्जा प्रबंधन हेतु प्रदान किया महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र

  • Vasanta college for women: वसंता कॉलेज ,राजघाट बना तीन क्षेत्रो मे अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र पाने वाला प्रथम महिला महाविद्यालय

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी ,24 जुलाई: बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी ( BHU ) से सम्बद्ध राजघाट, वाराणसी स्थित वसंत महिला महाविद्यालय Vasanta college for women को अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ISO के द्वारा महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. यह प्रमाणपत्र गुणवत्ता प्रबंधन , पर्यावरण प्रबंधन और ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र मे विशिष्ट उपलब्धि हेतु दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने दी . वरुणा नदी और माँ गंगा के सुरम्य संगम तट पर स्थित वसंता कॉलेज ने स्त्री शिक्षा के क्षेत्र मे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति पायी है.

महाविद्यालय (Vasanta college for women) की स्थापना 1913 मे डॉ एनी बेसेंट ने की थी. महान दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति ने 1954 मे कॉलेज को वर्तमान परिसर मे स्थानांतरित करके इसे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई . कृष्णमूर्ति फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा संचालित शताब्दी पूर्ण इस महाविद्यालय ने महिला शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं . इस महाविद्यालय का कई एकड़ मे विस्तारित परिसर, सैकड़ो हरे भरे विशाल बृक्षों की मनोरम छाया और माँ गंगा की शीतलता के कारण,पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक विशिष्ट पहचान बनाते हैं.

यह भी पढ़ें….Oxygen Express First time going to Bangladesh: भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बांग्लादेश ले जाएगी

महाविद्यालय को अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा प्रमाणित किये जाने पर कर्मठ प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि गुणवत्ता परक महिला शिक्षा का सम्मान है. सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है. यह उपलब्धि हमें भविष्य मे और भी गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते रहने की प्रेरणा देगा .

Whatsapp Join Banner Eng

अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन की ओर से मनीष श्रीवास्तव और तृप्ति ने कॉलेज परिसर मे उपस्थित होकर प्रिंसिपल प्रोफेसर अलका सिंह को प्रमाणपत्र प्रदान किया . इस अवसर पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी त्रिकाल शर्मा , महताब अहमद , प्रतिमा वर्मा ,स्वदेश गौरव आदि उपस्थित थे .