oxygen exp 4

Oxygen Express First time going to Bangladesh: भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बांग्लादेश ले जाएगी

Oxygen Express First time going to Bangladesh: भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार 10 कंटेनरों में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बांग्लादेश ले जाएगी

  • भारतीय रेल का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से राहत प्रदान करने का काम जारी

अहमदाबाद, 24 जुलाई: Oxygen Express First time going to Bangladesh: भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ी बांग्लादेश की यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। यह पहला मौका है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया गया है। आज दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के टाटा में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) को बांग्लादेश के बेनापोल तक पहुंचाने का मांगपत्र रखा गया। 

यह भी पढ़ें…..Raj Kundra Case: पूछताछ में शिल्पा ने कहा मेरे पति निर्दोष हैं, हॉटशॉट ऐप क्या है मुझे पता नहीं, पढ़ें पूरी खबर

10 कंटेनर रेक में एलएमओ की 200 मीट्रिक टन की लोडिंग 09.25 बजे पूरी हो चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि (Oxygen Express First time going to Bangladesh) भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल, 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई थी। 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया। लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया था।

Railways banner

भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए।