Varanasi development authority 2

Varanasi master plan 2031: वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट की प्रदर्शनी अब नगर निगम कार्यालय में भी

Varanasi master plan 2031: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर योजना के तैयार किए गये ड्राफ्ट पर आपत्ति/सुझाव देने हेतु अंतिम तिथि 3 फरवरी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 10 जनवरीः Varanasi master plan 2031: वाराणसी मास्टर प्लान (महायोजना) 2031 (Varanasi master plan 2031) के ड्राफ्ट पर आम जनता से आपत्ति/सुझाव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी निर्धारित की गयी है। जनता की सुविधा हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा, नगर निगम कार्यालय में भी एक नया सुझाव केंद्र शुरू किया गया।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126 वीं बैठक में स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुए जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु प्रकाशित किया गया है।

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर आपत्ति/सुझाव 30 दिवस तक ईमेल, डाक तथा प्रदर्शनी स्थलों पर हाथों हाथ भी दिये जा सकेंगे। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 का बोर्ड के द्वारा अनुमोदित ड्राफ्ट प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर उपलब्ध कराया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. ICMR testing new guidelines: कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर ने जारी किए नए दिशानिर्देश, इन लोगों को कराना होगा टेस्ट

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय- हेल्पडेस्क पटल, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय रामनगर, नगर पालिका कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उप जिलाधिकारी कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम के सिगरा स्थित कार्यालय में भी प्रदर्शनी के रूप में आमजनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है।

उक्त प्रदर्शनी स्थलों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्मिकों की तैनाती की गयी है, जिनसे संपर्क करते हुए वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट के विषय में कोई भी जानकारी प्राप्त करते हुS ड्राफ्ट महायोजना के संबंध में आपत्ति/सुझाव प्रदान किये जा सकते है।

Whatsapp Join Banner Eng