Varanasi 4

Varanasi development authority meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण की 126वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • वाराणसी विकास प्राधिकरण की आय में रिकॉर्ड बृद्धि
  • रामनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर महायोजना- 2031 को भी किया गया अनुमोदित
  • किराये पर उठी वी डी ए की सम्पत्तियों को ऑक्शन के द्वारा की जाएगी बिक्री
  • प्राधिकरण की वर्तमान उपाध्यक्ष ईशा दूहन की नवीन कार्यशैली से आय में हुई भारी बृद्धि के लिए, बोर्ड ने की मुक्तकंठ से प्रशंसा

Varanasi development authority meeting: वाराणसी महानगर योजना- 2031 को बोर्ड बैठक में किया गया अनुमोदित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 दिसंबरः Varanasi development authority meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण की 126 वीं बोर्ड बैठक (Varanasi development authority meeting) आज सम्पन्न हुई। बैठक में वाराणसी महानगर योजना 2031 को जहाँ अनुमोदित किया गया, वहीं कई अन्य गंभीर मुद्दों पर भी मुहर लगी। इसके साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्तमान उपाध्यक्ष ईशा दूहन के नवीन कार्यशैली के परिणाम स्वरुप, प्राधिकरण की आय में हुई रिकॉर्ड बृद्धि के लिए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी।

वाराणसी के लोकप्रिय आयुक्त/अध्यक्ष की अध्यक्षता में पूर्वाह्न सम्पन्न हुई बैठक (Varanasi development authority meeting) में उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त नियंत्रक, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्यों अंबरीश सिंह भोला, डॉ बेदांती आदि के साथ प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Varanasi 1 1

बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक दिनांक 26 अगस्त 2021 के कार्यवृत्त पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे बोर्ड द्वारा पुष्टि हेतु स्वीकार किया गया। तत्पश्चात पूर्व बोर्ड बैठक में प्रस्तुत विषय, लिए गए निर्णय तथा अनुपालन आख्या बोर्ड सदस्यों के समक्ष मदवार अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गई, जिसे कुछ सुझावों/ प्रस्तावित संशोधनों के साथ स्वीकार किया गया। तत्पश्चात प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की प्रगति आख्या बोर्ड के समक्ष रखी गयी एवं प्राधिकरण की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बोर्ड को अवगत कराया गया।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 329 नवीन शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। कुल रु0 19.41 करोड़ शमन शुल्क आरोपित किया गया एवं रु0 7.91 करोड़ जमा कराये गए। आलोच्य अवधि में गत वर्ष में रु0 8.76 करोड़ शमन शुल्क आरोपित किया गया था एवं रु0 5.23 करोड़ जमा कराये गए थे। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पोर्टल OBPAS पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 105 मानचित्र स्वीकृत किए गए, जिनमें कुल रु0 8.69 करोड़ शुल्क आरोपित किए गए तथा जमा कराये गए।

आलोच्य अवधि में गत वर्ष में ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 64 मानचित्र स्वीकृत किए गए थे। जिसमें कुल रु0 3.45 करोड़ शुल्क आरोपित/जमा कराये गए। वर्तमान उपाध्यक्ष के नेतृत्व एवं नवीन कार्यशैली के परिणाम स्वरुप, प्राधिकरण की आय में हुई रिकॉर्ड बृद्धि के कारण, बोर्ड सदस्यों ने उनकी मुक्तकंठ से सराहना की।

क्या आपने यह पढ़ा…..

क्रमवार बोर्ड के अनुमोदनार्थ प्रस्ताव प्रस्तुत किये जिन्हें बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझावों के साथ स्वीकृति / प्रस्तावित कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान की गई, जिनमें मुख्य प्रस्ताव निम्नवत है :-

  • आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जी0आई0एस0 प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना-2031 (प्रारूप) का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा बोर्ड द्वारा जन-सामान्य से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
  • आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जी0आई0एस0 प्लेटफार्म तैयार की जा रही रामनगर-मुगलसराय महायोजना- 2031(भाग-ब) (प्रारूप) का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा बोर्ड द्वारा जन-सामान्य से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उक्त के अतिरिक्त मुगलसराय नगर का नाम महायोजना में परिवर्तित कर पं दीन दयाल उपाध्याय नगर किए जाने का निर्णय किया लिया गया।
  • समाज के ’’लघु-मध्यम’’ एवं मध्यम आय वर्ग के परिवारों को उनकी आर्थिक क्षमतानुसार आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’’अफोर्डेबल हाउसिंग नीति’’ को क्रियान्वयन हेतु बोर्ड द्वारा नीति को अंगीकृत किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत ग्राम-कुरूहुआ में निर्माणाधीन 250 आवासों हेतु प्राधिकरण को प्राप्त होने वाले शेल्टर फीस का उपयोग किये जाने का प्रस्ताव को अवलोकित करते हुए अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण की किराये पर उठी सम्पत्तियों के विक्रय के सम्बन्ध मे प्रस्तुत प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा शासनादेश के अनुरूप निर्देश दिये गए कि समस्त किराए पर उठी सम्पत्तियों को आक्सन के माध्यम से विक्री किया जाए। किराएदारों को प्रथम वरीयता दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदय एवं बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ बैठक समाप्त की गई।

Whatsapp Join Banner Eng