Varanasi development authority 4

Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में नक्शा समाधान दिवस में 12 मानचित्र स्वीकृत

Varanasi development authority: प्राधिकरण को मिला 64.44 लाख का शमन शुल्क

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 सितम्बर: Varanasi development authority: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास प्राधिकरण के द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में नक्शा समाधान सप्ताह दिवस में कुल 12 मानचित्र स्वीकृत हुए . इस अवसर पर प्राधिकरण को कुल 64 लाख 44 हजार रूपये शमन शुल्क के रूप में प्राप्त हुए। जन-सामान्य हेतु शमन मानचित्र जमा करने एवं स्वीकृत करवाने हेतु तथा भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय-1973 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत नोटिस सुनवाई हेतु सामान्यतः प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण करना पड़ता है।

Varanasi development authority: प्रक्रिया को सरल बनाने तथा त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शमन मानचित्रों के समयबद्ध निस्तारण एवं भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की विभिन्न धाराओं नोटिस की सुनवाई हेतु प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को “नक्शा समाधान दिवस तथा अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा नियत स्थलों पर वार्ड /जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प आहूत किया जा रहा है।

प्राधिकरण कार्यालय में आहूत ‘‘नक्शा सप्ताह दिवस” कैंप में सचिव महोदय स्वयं उपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी (भवन), समस्त वार्डों के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता (मानचित्र), समस्त अवर अभियंता (प्रवर्तन), समस्त अवर अभियंता (मानचित्र), समस्त वार्ड लिपिक, विन्यास लिपिक, नियोजन अनुभाग, अवाप्ति / सीलिंग अनुभाग, सम्पत्ति, विधि के समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे।

कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबन्धित अनुभाग को आख्या अंकित करने तथा अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ / स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने हेतु कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कार्मिक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया तथा पक्ष द्वारा धनराशि जमा करने हेतु बैंक स्क्रौल / पी.ओ.एस. के माध्यम से तत्काल कैम्प स्थल पर ही धनराशि जमा करायी गयी।

क्या आपने यह पढ़ा… Rabi grain: गोष्टी में रबी फसलों की उत्पादकता व उत्पादन बढ़ाने पर बल

नक्शा समाधान दिवस कैम्प” में कुल 80 आगंतुक उपस्थित हुये, 214 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी तथा 36 एनओसी विभिन्न अनुभागों द्वारा जारी की गयी। कुल 12 नए शमन मानचित्र आवेदन जमा हुये तथा 12 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल 64.44 लाख का शमन शुल्क लगाया गया, विभिन्न आवेदकों द्वारा कैम्प दिवस में रु. 8.55 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया। अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड / जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जायेगा।

  • प्रत्येक सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ
  • प्रत्येक मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड एवं विन्यास
  • प्रत्येक बृहस्पतिवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा
  • प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन / वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय

प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।

Whatsapp Join Banner Eng