world health day pic

world health day: पोषण पर आयोजित गोष्ठी; खाद्य पदार्थों की महत्ता सही पोषण में मोटे अनाजों और आयुष विधा का खास महत्व : डॉ चौरसिया

world health day: भोजन विटामिन, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स युक्त होना चाहिये।

रिपोर्ट: पवन सिंह
मऊ, 29 सितम्बर:
world health day: नवगठित नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर   अंतर्गत ग्राम “पारा” पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ संतोष कुमार चौरसिया के निर्देशन में राजकीय यूनानी चिकित्सालय कासिमपुर व योग वेलनेस सेन्टर कासिमपुर के संयुक्त तत्वावधान में पोषण में योग व यूनानी विधा के महत्व पर गोष्ठी आयोजित की गई। 

world health day

गोष्ठी में डॉ चौरसिया ने ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ जीवन जीने के लिए यौगिक आहार-विहार, यम, नियम, दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या के साथ-साथ  क्षेत्रीय रूप से बडी ही सुलभता से उपलब्ध मोटे अनाजों, वनस्पतियों, औषधियों व वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला |

उन्होंने बताया कि  ज्वार, बाजरा, मक्का, सांवा, कोदो, रागी, मंडुवा, अलसी के बीज, सहजन की फली, काला चना, गुड़, मूँग, मूंगफली, आँवला का फल, कदम्ब का फल, हरसिंगार, गिलोय, ऐलोवेरा, सप्तपर्णी, दूब, दूधी, भूमि आँवला, भृंगराज, शिरिष, सेमल, पलाश, सर्पगंधा आदि का  नियमित अपने आहार व चिकित्सा में शामिल करना बहुत ही फायदेमंद है | इन फसलों व वनस्पतियों की खेती करने, संरक्षण व उद्योग लगाने के लिए भी प्रेरित किया ।

डॉ अभिलाषा सिंह ने बताया कि रक्ताल्पता, अशक्तता व कुपोषण न हो इसके लिए जरूरी है कि भोजन विटामिन, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स युक्त होना चाहिये। इसके साथ ही यह भी  बताया कि कैसे मोटे अनाजों व आयुष विधा के प्रयोग से मातृ व शिशु मृत्यु-दर में कमी लायी जा सकती है |

world health day

गोष्ठी में   चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद तारिक, योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता, फार्मेसिस्ट फरीदुल हक व योग सहायक राजन विश्वकर्मा द्वारा अपने-अपने विषयों के बारे में जानकारी दी गयी | राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित इस गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों के जरिये सैकडों गाँव की महिलाएं व पुरुष लाभान्वित हुए | इस अवसर पर गाँव के राजू विश्वकर्मा, सोनू पांडेय, रोशन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण सहयोग किया और अपना बहुमूल्य समय दिया।

यह भी पढ़ें:-Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में नक्शा समाधान दिवस में 12 मानचित्र स्वीकृत

Whatsapp Join Banner Eng