Workshop on VCW: वी सी डब्लू मे तीन दिवसीय रचनात्मक अभिव्यक्ति: कला और नवाचार कार्यशाला शुरू
Workshop on VCW: कार्यशाला मे फेब्रिकल एक्सपर्ट नीतू घोषाल ने छात्राओं को फेब्रिक आर्ट बनाने के दिये महत्वपूर्ण सुझाव
- Workshop on VCW: छात्राओं ने कार्यशाला मे त्रि आयामी क्ले आर्ट द्वारा साधारण पत्थरों को अनोखी कलाकृतियों मे बदला

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 मार्च: Workshop on VCW: वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग मे तीन दिवसीय बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर के ‘वर्क एक्सपीरियंस’ हेतु त्रिदिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई । इस कार्यशाला का संचालन फेविक्रिल एक्सपर्ट नीतू घोषाल द्वारा किया गया एवं कार्यशाला का संयोजन शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रवीण कुमार एवं डॉ स्वाति सिंह ने किया.
कार्यशाला के पहले दिन पेबल क्ले आर्ट और टोट बैग पेंटिंग गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्राओं ने त्रिआयामी (3D) क्ले आर्ट द्वारा साधारण पत्थरों को अनोखी कलाकृतियों में बदला, जबकि टोट बैग पेंटिंग में फैब्रिक आर्ट और स्टेंसिलिंग की तकनीकों को अपनाया।
यह कार्यशाला छात्राओं के रचनात्मक विकास के साथ पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देने में सफल रही। कार्यशाला में बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।