VCW Guiding Camp: वी सी डब्लू मे पांच दिवसीय गाइडिंग शिविर सम्पन्न
VCW Guiding Camp; वसंता कॉलेज फॉर वुमेन (वी सी डब्लू) में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
- नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा आम नागरिकों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक, महाविद्यालय परिवार ने मतदान हेतु लिया सपथ

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 जनवरी: VCW Guiding Camp; वसंत महिला महाविद्यालय ( वी सी डब्लू ) में पांच दिवसीय गाइडिंग कैंप सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. वहीँ दूसरी ओर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व एवं उद्वेश्य के बारे मे युवा राजनीति शास्त्री डॉ पुनीता पाठक ने विस्तार से चर्चा की.

इस अवसर पर “मतदान के महत्व” पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. नाटक के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के अधिकार और कर्तव्यों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. ओपन माइक सत्र में कई छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। बी ए की छात्रा आर्या अनुपम ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा संचारित ऐप वोटर्स हेल्पलाइन को की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. जिसके द्वारा नए मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है।
अवसर पर प्रो मंजरी झुनझुनवाला ने मतदान के महत्व बताते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संचालन में मैत्रेयि फोरम राजनितिक विज्ञान की छात्रा आर्या अनुपम, विदुषी मिश्रा, समृद्धि श्रीवास्तव, पलक , एवं आंचल यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई।

वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय परिसर मे चल रहे पांच दिवसीय गाइडिंग शिविर का दीक्षा, अलंकरण तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित गाइडिंग प्रशिक्षण के अंतिम दिन चतुर्थ सेमेस्टर बी.एड. की 48 नव प्रशिक्षु गाइड छात्राओं का विधिवत दीक्षा संस्कार डॉ. मीना कुमारी और रितेशनी मिश्रा तथा विभाग के प्राध्यापकों ने किया। दो दलनायिकाओं को उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वाह हेतु मेडल से सम्मानित किया गया।
अवसर पर प्रभारी प्राचार्या प्रो. सीमा श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो. सुजाता साहा तथा संयोजिका प्रो. आशा पाण्डेय, इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. संजीव कुमार सहित सभी प्राध्यापकों ने आशीर्वचन दिए। यह आशा व्यक्त की गई कि अध्यापिका की भूमिका के साथ सभी गाइड सेवा भाव से देश और समाज में सक्रिय योगदान देंगी। सभी 6 टोलियों के प्रशिक्षु ने विविध रंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की पृष्ठभूमि में एक नुक्कड़ नाटक का भी सफल मंचन किया गया। इस आयोजन में दर्शन विभाग प्रमुख प्रो.अर्चना तिवारी, शिक्षा विभाग के डॉ.जय सिंह, सह संयोजिका डॉ. विभा सिंह पटेल सहित प्राध्यापकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉ विभा सिंह ने दिया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें